हॉलीवुड की मशहूर सिंगर रिहाना दुनिया के लोकप्रिय चेहरों में से एक है। अमेरिकन सिंगर की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है।
इंटरनेट पर इन दिनों रिहाना की लुक-अलाइक मॉडल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
छत्तीसगढ़ की रहने वालीं 23 साल की मॉडल रेनी कुजूर देखने में एक दम अमेरिकन सिंगर जैसी है।
इंडियन और देसी रिहाना नाम से फेमस रेनी ने हाल ही में न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की। रेनी ने बताया कि उनके सांवले रंग की वजह से लोग उन्हें रिजेक्ट कर देते थे। अपने रंग को लेकर उन्हें प्रताड़नाएं सहनी पड़ी और काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रेनी ने कहा, 'लोग मुझे यह कहकर रिजेक्ट कर देते थे कि मैं सांवली हूं।'
छत्तीसगढ़ की मशहूर मॉडल ने सवालिए लहजे में आगे कहा, 'अगर रिहाना नहीं होती तो क्या मुझे अभी जितना प्यार और महत्व मिल रहा है.. उतना मिलता क्या?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मॉडल रेनी को यूजर्स उन्हें उनका हमशक्ल बता रहे हैं। रेनी के इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है।
रेनी एक दम अमेरिकन सिंगर रिहाना की तरह दिखती हैं। उनके लुक्स और और फीचर्स बिल्कुल पॉप स्टार रिहाना से मिलते-जुलते है।
सोशल मीडिया पर रेनीकी तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही है।
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की लुक अलाइक की तस्वीरें भी वायरल हुई थी।