मां बनी लीजा हेडन ने Instagram पर शेयर की बेटे की PIC, 7 महीने पहले ही की थी शादी

लीजा ने इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।

लीजा ने इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मां बनी लीजा हेडन ने Instagram पर शेयर की बेटे की PIC, 7 महीने पहले ही की थी शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन ने 17 मई को एक बेटे को जन्म दिया। लीजा ने इस खुशखबरी को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने baby boy और पति डिनो लालवानी के साथ अपनी फोटो शेयर की।

Advertisment

लीजा ने तस्वीर के साथ लिखा कि 'जैक' का जन्म 17 मई को 2017 को हुआ। लीजा ने अपने बेटे का नाम जैक लालवानी रखा है। बता दें कि लीजा ने पिछले साल अक्टूबर में ही डिनो के साथ शादी की थी। 

 इसे भी पढ़ें: गानों से ज्यादा विवादों को लेकर होती है जस्टिन बीबर की चर्चा

 

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on May 19, 2017 at 3:00pm PDT

लीजा की प्रेंग्नेसी की खबर जनवरी में आई थी। लीजा अपनी प्रेंग्नेसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रही।

 इसे भी पढ़ें: राणा डग्गुबाती ने 'बाहुबली' प्रभास के लिए दिया शादी का विज्ञापन, पोस्ट हुआ वायरल

 

🤰🏽🐦Polaroids

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on Mar 7, 2017 at 6:11am PST

हाल ही में लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें शेयर चर्चा बटोरी थी। लीजा ने एक मैगजीन के कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट भी कराया था।

इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियां के 10 करोड़ से ज्यादा फोलोअर्स

लीजा एक सफल मॉडल हैं। वह 'आयशा', 'हाउसफुल 3', 'क्वीन' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

lisa haydon
      
Advertisment