Meera Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा बनेंगी दुल्हन, लॉक हुई वेडिंग डेट

Priyanka Chopras Cousin: पिछले साल 2023 में प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा ने शादी रचाई थी. अब मीरा चोपड़ा भी दुल्हन बनने को तैयार हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Meera Chopra Wedding

Meera Chopra Wedding( Photo Credit : Social Media)

Meera Chopra Wedding: बॉलीवुड में इस समय शादियों का सीजन जबरदस्त चल रहा है. कुछ शादियां हो गईं और कुछ आगे लिस्ट में शामिल हो रही हैं. पिछले साल परिणीति चोपड़ा ने ग्रैंड वेडिंग की थी. अब खबर है कि चोपड़ा सिस्टर्स में एक और एक्ट्रेस दुल्हन बनने को तैयार है. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्सटर मीरा चोपड़ा की जो शादी रचाने जा रही हैं. 'सफ़ेद' एक्ट्रेस अपनी बहन के नक्शेकदम पर चलकर राजस्थान में शादी करने वाली हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी शादी के बारे में अधिक जानकारी देने से परहेज किया, लेकिन उन्होंने बताया कि प्रियंका और निक जोनास को निमंत्रण दिया जाएगा. 

Advertisment

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और 'बिग बॉस 17' फेम मन्नारा चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा मार्च में शादी कर रही हैं. उन्होंने मीडिया से लेटेस्ट बातचीत में वेडिंग प्लान की जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, "मैं मार्च में शादी कर रही हूं. तैयारियां चल रही हैं और हमने डेस्टिनेशन भी डिसाइड कर लिया है. मैं बाकी की जानकारी जल्द ही साझा करूंगी क्योंकि यह बहुत जल्दी है. शादी राजस्थान में है."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

उन्होंने कहा, "मैं मुंबई से सभी को वहां बुलाने जा रही हूं, मैं एक क्लासिक, प्यारी सी हिंदू शादी चाहती हूं क्योंकि इसे करने का यही सही तरीका है." उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका और निक को आमंत्रित किया जाएगा और अगर वे फ्री होंगे तो आएंगे.

मीरा चोपड़ा ने 2005 में तमिल फिल्म 'अन्बे अरुयिरे' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. उसके बाद, उन्होंने मुख्य रूप से दक्षिण की विभिन्न भाषाओं में काम किया. हिंदी में उन्होंने 'गैंग ऑफ घोस्ट्स', '1920 लंदन' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह इन दिनों जी5 के शो 'सफ़ेद' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Meera Chopra Bollywood News in Hindi बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News Priyanka Chopras cousin बॉलीवुड समाचार Meera chopra wedding Bollywood News
      
Advertisment