एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा मर्डर केस में 2 को उम्रकैद, 6 साल पहले हुई थी हत्या

मुंबई की एक सत्र अदालत ने नेपाली मूल की नवोदित अभिनेत्री व मॉडल मीनाक्षी थापा की हत्या के जुर्म में शुक्रवार को बॉलीवुड के दो जूनियर कलाकारों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

मुंबई की एक सत्र अदालत ने नेपाली मूल की नवोदित अभिनेत्री व मॉडल मीनाक्षी थापा की हत्या के जुर्म में शुक्रवार को बॉलीवुड के दो जूनियर कलाकारों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा मर्डर केस में 2 को उम्रकैद, 6 साल पहले हुई थी हत्या

अभिनेत्री व मॉडल मीनाक्षी थापा

मुंबई की एक सत्र अदालत ने नेपाली मूल की नवोदित अभिनेत्री व मॉडल मीनाक्षी थापा की हत्या के जुर्म में शुक्रवार को बॉलीवुड के दो जूनियर कलाकारों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

Advertisment

विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने मीडिया से कहा, 'सत्र न्यायाधीश एस.जी. शेटे ने उन्हें थापा के अपहरण, फिरौती व हत्या का दोषी पाया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।'

इससे पहले बुधवार को न्यायाधीश शेटे ने अमित कुमार जायसवाल (40) व उसकी महिला मित्र प्रीति सुरिन (36) को 27 साल की अभिनेत्री की हत्या का दोषी पाया था।

अभिनेत्री की हत्या उत्तर प्रदेश में 2012 में की गई थी।

इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत की CBI जांच की अपील को SC ने किया खारिज

Source : IANS

mumbai session court meenakshi thapar
Advertisment