/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/09/tanus-63.png)
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर साल 2008 में एक फिल्म के सेट पर यौन शोषण करने का खुलासा किया. तनुश्री के इस खुलासे के बाद बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नज़र आया. प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत समेत कई मशहूर एक्ट्रेस ने समर्थन किया वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज अभिनेता इससे किनारा करते हुए नज़र आये. महाराष्ट्र महिला आयोग ने नाना पाटेकर, राकेश सारंग, गणेश आचार्य और अन्य को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. आयोग ने तनुश्री को ऑफिस में आकर इस मामले की रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया है. महिला आयोग ने पुलिस से भी पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई. आयोग ने नाना समेत अन्य को 10 दिनों के अंदर जवाब देने का समय दिया है.
Maharashtra State Commission for Woman has issued notices to #NanaPatekar, Rakesh Sarang,Ganesh acharya among others. It has also asked for an update of investigation on #TanushreeDutta's complaint. It has also asked her to come to the commission's office to record her statement. https://t.co/od2n5rFzqo
— ANI (@ANI) October 9, 2018
अभिनेता नाना पाटेकर तनुश्री के आरोपों को नकारते आ रहे है. सोमवार को अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी. नाना के बेटे मल्हार ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने की जानकारी दी.
तनुश्री ने आरोप लगाया कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.
और पढ़ें: #MeToo: 'संस्कारी' आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, महिला प्रोड्यूसर ने कहा- शर्म आनी चाहिए
पिछले हफ्ते तनुश्री ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने कहा, 'मेरे प्रति नाना पाटेकर का व्यवहार अनुचित था, गाने में उनका पार्ट खत्म हो जाने के बावजूद वह सेट पर मौजूद थे. उन्होंने डांस सिखाने के नाम पर मेरी बांह पकड़कर मुझे अपनी ओर खींचा था। वहीं, नाना इन आरोपों से लगातार पल्ला झाड़ते आए हैं. साल 2008 में भी उन्होंने इन आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था.
Source : News Nation Bureau