#MeToo: सुशांत सिंह ने मेरे साथ नहीं की कोई गलत हरकत, सारी खबरें झूठी हैं: संजना संघी

एक्ट्रेस संजना संघी ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि 'किजी और मैनी' के सेट पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हुआ था।

एक्ट्रेस संजना संघी ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि 'किजी और मैनी' के सेट पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हुआ था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: सुशांत सिंह ने मेरे साथ नहीं की कोई गलत हरकत, सारी खबरें झूठी हैं: संजना संघी

संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

एक्ट्रेस संजना संघी ने मंगलवार को इस बात से इनकार किया कि 'किजी और मैनी' के सेट पर उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हुआ था। उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि संजना ने जोधपुर में फिल्म के सेट पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अधिक घुलने-मिलने वाले बर्ताव से असहज महसूस किया था।

Advertisment

हालांकि, सुशांत ने बात को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद अब संजना ने ट्विटर के जरिए इस तरह की घटना से इनकार कर दिया है।

संजना ने अपने ट्वीट में कहा, 'अमेरिका से कल लंबे दौरे लौटने पर मैंने कई निराधार खबरें देखी, जिसमें 'किजी और मैनी' के सेट मेरे साथ दुर्व्यवहार की बात कही गई है। मैं इस बात को साफ करना चाहती हूं कि ऐसा कुछ भी मेरे साथ नहीं हुआ। इन झूठी बातों को बंद कर दें।'

ये भी पढ़ें: CID के बंद होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़, नहीं रुकेगी आपकी हंसी

अपने बचाव में सुशांत ने संजना के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए इन आरोपों को गलत ठहराया है।

कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद इस फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को निर्देशन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है।

हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' के हिंदी संस्करण 'किजी और मैनी' में सुशांत और संजना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Source : IANS

Sushant Singh Rajput Sanjana Sanghi Me Too Kizie Aur Manny
      
Advertisment