#MeToo: 'संस्कारी बाबूजी' आलोक नाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता आलोकनाथ (Alok Nath), जिन पर लेखिका-निर्देशक विनता नंदा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और जिन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है, वह आखिरकार सशर्त रूप से बोलने के लिए सामने आ गए.

बॉलीवुड अभिनेता आलोकनाथ (Alok Nath), जिन पर लेखिका-निर्देशक विनता नंदा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और जिन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है, वह आखिरकार सशर्त रूप से बोलने के लिए सामने आ गए.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#MeToo: 'संस्कारी बाबूजी' आलोक नाथ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

आलोक नाथ (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता आलोकनाथ (Alok Nath), जिन पर लेखिका-निर्देशक विंता नंदा (Vinta Nanda) ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और जिन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है, वह आखिरकार सशर्त रूप से बोलने के लिए सामने आ गए.

Advertisment

आलोक ने कहा, 'माननीय अदालत और मेरे वकीलों ने मुझे अभी पूरी तरह से चुप रहने की सलाह दी है. वास्तव में, मैं पूरे समय शांत रहा हूं. हो सकता है, कुछ शब्द मेरे मुंह से गुस्से में निकल गए हों. अन्यथा, मैं तीन महीने से पूरी तरह शांत रहा हूं.'

ये भी पढ़ें: 40 की हुईं बिपाशा बसु, बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी बधाई

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए फिलहाल कोई टिप्पणी करना सही नहीं है. लेकिन हां, हमें (आलोक और उनके वकीलों की टीम) अग्रिम जमानत मिल गई है, और हम इसके लिए बहुत आभारी हैं. जब भी मैं बोलने की स्थिति में होउंगा, मैं ईमानदारी से आपसे बात करूंगा.'

आलोक ने हालांकि, अपनी पत्नी आशु का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, 'वह मेरे लिए शक्ति स्तंभ रही हैं. मैं ईश्वर का आभारी हूं कि मेरी इस पूरी यात्रा में वह मेरी सहयात्री रहीं. वह हमेशा मेरे साथ रही हैं. और मेरी सच्चाई उनकी सच्चाई है, और यह ईश्वर की सच्चाई है. इसलिए, मैं इसके लिए भगवान का आभारी हूं.'

ये भी पढ़ें: 'Dil To Happy Hai Ji': करीना कपूर ने इस TV एक्ट्रेस को यूं किया प्रभावित

आलोक ने कहा कि उनका अगला कानूनी कदम अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा.

अभिनेता ने कहा, 'मैं अभी कुछ भी नहीं बता सकता हूं. लेकिन एक बात मैं आपको बता सकता हूं. यह लड़ाई अपने उचित निष्कर्ष तक पहुंच जाएगी, और सच्चाई, जो कुछ भी है, वह सामने आ जाएगी.'

Source : IANS

Me Too Alok Nath vinta nanda sanskari babuji
      
Advertisment