/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/3-34-242567657-69.jpg)
MC Stan ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिग बॉस 16 विनर रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ क्रिकेट खेलते देखे गए हैं.
MC Stan ( Photo Credit : Social Media)
बिग बॉस 16 विनर रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. दरअसल, वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ क्रिकेट खेलते देखे गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाजी करते हुए एमसी स्टेन को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. खैर, वीडियो देखने में काफी दिलचस्प है, क्योंकि एमसी स्टेन के फैंस क्रिकेट के भगवान से मिलने के लिए रैपर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों को दोनों का यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद आया है, जो सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है.
It's always a pleasure to see Sachin Tendulkar bat, especially at his own Birthday event. #MCStan's bowling Made it even more exciting!
— 𝙈𝘾 𝙎𝙏𝘼𝙉 𝙊𝙁𝙁𝙄𝘾𝙄𝘼𝙇 𝙁𝘾⛓️ (@ItsTeamMCStan) April 20, 2023
Thanks @metaindia for organizing Such a memorable event!#50ForSachin #SachinTendulkar pic.twitter.com/gAYn6MJRd6
लोगों की प्रतिक्रियाएं -
आपको बता दें कि एमसी स्टेन के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो और फोटोज को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-'एमसी स्टेन विथ सचिन तेंदुलकर .' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'मास्टर ब्लास्टर सचिन के साथ #MCStan को देखना अद्भुत है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा था, 'क्या पल है, दोनों दिग्गजों के लिए बहुत प्यार.' वहीं उनके फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में अपना उत्साह दिखाया और लिखा, 'गॉड ऑफ रैप विथ गॉड ऑफ क्रिकेट.' एक अन्य टिप्पणी करते हुए लिखा, 'यह बहुत अच्छा है.'
बस्ती का हस्ती -
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन को महंगे तोहफे दिए थे. उनका आभार जताते हुए रैपर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया था. बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस 16 जीतने के कुछ दिनों बाद, एमसी स्टेन ने अपने भारत टूर बस्ती का हस्ती की घोषणा की थी, जो 7 मई को समाप्त होने वाला है. रैपर ने अब तक पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर को कवर किया है, जबकि बाकी दौरे के अंत में उनका प्रदर्शन नागपुर, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और दिल्ली में होगा.
यह भी पढ़ें : Twitter Blue Tick : सलमान-पठान-प्रियंका समेत इन सितारे के ब्लू टिक गायब, ट्विटर ने ऐसे गिराई गाज