दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मैक्सिम हॉट 100 में सबसे ऊपर पायदान पर हैं। मैक्सिम पत्रिका द्वारा किए गए सर्वेक्षण में शुक्रवार को दुनियाभर की शीर्ष 100 हॉट महिलाओं की सूची जारी की गई।
इस सूची में एमा स्टोन, डकोटा जॉनसन, केंडल जेनर, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा आदि इस सूची में शामिल होने वाले कुछ चुनिंदा नाम हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण ने 100 में सबसे खूबसूरत महिला का स्थान हासिल किया है।
इस सर्वे का रिजल्ट ट्वीट करते हुए मैक्सिम ने लिखा, '10 लाख वोटों के बाद यह है इस लिस्ट के आने के बाद हमारी नंबर वन हॉट वुमन'...
और पढ़ें: कमल हासन ने कहा- जीएसटी बिल फिल्मी बिजनेस को कर देगा बर्बाद, इंडस्ट्री छोड़ने की दी धमकी
बता दें कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर अपनी ड्रेस से सबको दीवाना बना दिया था। साथ ही दीपिका ने अपने अलग-अलग लुक्स से मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं।
Reigning queen @deepikapadukone is the hottest woman of the year! 🔥💯 #MaximHot100#DPForMaxim#DeepikaPadukone#Maxim#MaximIndiapic.twitter.com/iAHkTOXu8Y
— Maxim India (@MaximIndia) June 1, 2017
#DPForMaxim : An exclusive look at @deepikapadukone for #MaximHot100 🔥💯#DeepikaPadukone#MaximIndiapic.twitter.com/vM2E6z2caw
— Maxim India (@MaximIndia) June 2, 2017
Source : News Nation Bureau