Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : शो के सेट पर लगी भीषण आग, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

मोस्ट पॉपुलर शो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट पर आग लग गई है, जिसमें आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल में हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
30 390

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin( Photo Credit : Social Media)

मोस्ट पॉपुलर शो गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट पर आग लग गई है, जिसमें आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. वहीं शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना अभिनीत अजूनी (Ajooni) के सेट पर भी आग लग गई है, जो 'गुम हैं किसी के प्यार में' के सेट के करीब था. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है. इस खबर के बाद शो के दर्शक काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. ANI ने जानकारी देते हुए सेट के कुछ वीडियो को साझा कर लिखा, '#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास चल रहे हैं, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बीएमसी.'

Advertisment

 वायरल वीडियो -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि गुम हैं किसी के प्यार में का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2020 को हुआ था, जिसकी कहानी - सई, पाखी और विराट के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल ही में, नील ने शो के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात की थी. और अपने एक बयान में कहा था कि, 'इस शो का हिस्सा बनना एक रोलर-कोस्टर राइड रहा है. 17 मार्च, 2020 को कोविड से ठीक पहले इसके लिए हां किया था. 19 मार्च को मेरे मन में संदेह था कि क्या यह कभी होगा. लेकिन मुझे पता था कि कुछ चमत्कार होगा.'

एक्टर ने आगे कहा, 'आखिरकार, जुलाई में शो शुरू हुआ. इस जर्नी का हिस्सा बनना एक सम्मान की बात रही है और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने समर्थन किया है. मैं पिछले दो सालों से 'गुम हैं किसी के प्यार में' का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं. शो उन सभी की मदद के बिना संभव नहीं था, जिन्होंने इस पर काम किया है. जब भी अच्छे लोग साथ आते हैं, तो परिणाम भी सार्थक होता है.'

Source : News Nation Bureau

bollywood ghum hai kisikey pyaar meiin Bollywood News Ajooni in Goregaon
      
Advertisment