मुंबई के सिनेविस्टा स्टूडियो में लगी भीषण आग
मुंबई के कांजुरमार्ग स्थित सिनेविस्टा स्टूडियो में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
खबरों की माने तो करीब 8 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली। 8 बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गईं।
मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक इस शूटिंग स्टूडियो में 'बेपनाह' सीरियल की शूटिंग चल रही थी। घटना के दौरान स्टूडियो में करीब 150 लोग मौजूद थे, जिसमें सभी कलाकार और बच्चे शामिल थे। स्टूडियो के संचालक प्रेम किशन हैं, जो एक्टर प्रेमनाथ के बेटे हैं।
#SpotVisuals from Mumbai's Kanjurmarg where fire broke out in Cinevista studio. 7 fire tenders at the spot. Fire fighting operations underway. pic.twitter.com/MbpBLApG5y
— ANI (@ANI) January 6, 2018
डिप्टी फायर अफसर ने इस घटना पर कहा, '8 फायर इंजन, 6 पानी के टैंकरों और एक एम्बुलेंस को जल्द ही भेज दिया गया था। सीनेविस्टा स्टूडियो में जब आग लगी तब किसी सीरियल की शूटिंग चल रही थी। लकड़ी के सेट की वजह से आग और भड़क गई थी।
8 fire engines, 6 water tankers and an ambulance was sent as soon as Level-3 fire was declared. Filming of a serial was underway when fire broke out in Cinevista studio. Fire raged because of the wooden set. There were no causalities in the incident: Deputy Fire Officer, Mumbai pic.twitter.com/hHkJKsiAA9
— ANI (@ANI) January 7, 2018
और पढ़ें: रजनीकांत और कमल हासन ने एक साथ मंच किया साझा
आगजनी की घटना में सभी को स्टूडियो से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
#Visuals from #Mumbai's Kanjurmarg: Fire broke out in Cinevista studio. 7 fire tenders performing fire fighting operations. More details awaited. pic.twitter.com/AFEyPiepjh
— ANI (@ANI) January 6, 2018
बता दें हाल ही में मुंबई के मरोल इलाके में रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा लोअर परेल के कमला मिल्स में लगने से 14 लोगों की जान चली गई और 55 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
और पढ़ें: '21 सरफरोश..' के किरदार में ढलना चुनौतीपूर्ण था: मोहित रैना
Source : News Nation Bureau