फिल्म 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समाारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है। जोड़े ने गोवा में एक रिसॉर्ट में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी में करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए।
इस नवविवाहित जोड़े ने संयुक्त बयान में कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वर्ग हमें जीवनभर साथ रखे, हमने करीबी लोगों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लिए। इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था।'
A post shared by Shweta Tripathi (@battatawada) on Jun 29, 2018 at 11:40pm PDT
वेडिंग थीम को देविका नारायण ने डिजाइन किया था। दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A post shared by instant bollywood (@instant.bollywood.updates) on Jun 30, 2018 at 2:59am PDT
श्वेता वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और फिल्म 'कार्गो' में नजर आएंगी और चैतन्य फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: खून की स्याही से लिखी इंतकाम की दास्तां हैं साहेब बीवी और गैंगस्टर 3
Source : IANS