गोवा में श्वेता त्रिपाठी ने चैतन्य शर्मा से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

फिल्म 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समाारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है।

फिल्म 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समाारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
गोवा में श्वेता त्रिपाठी ने चैतन्य शर्मा से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

 फिल्म 'मसान' की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने गोवा में एक निजी समाारोह में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचिता से शादी कर ली है। जोड़े ने गोवा में एक रिसॉर्ट में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी में करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए। 

Advertisment

इस नवविवाहित जोड़े ने संयुक्त बयान में कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्वर्ग हमें जीवनभर साथ रखे, हमने करीबी लोगों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लिए। इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था।'

वेडिंग थीम को देविका नारायण ने डिजाइन किया था। दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

श्वेता वेब सीरीज 'मिर्जापुर' और फिल्म 'कार्गो' में नजर आएंगी और चैतन्य फिल्मकार जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। 

इसे भी पढ़ें: खून की स्याही से लिखी इंतकाम की दास्तां हैं साहेब बीवी और गैंगस्टर 3

Source : IANS

Shweta Tripathi Shweta Tripathi Chaitnya Sharma
Advertisment