Marudhar Express first look:दिखेगी कुनाल और तारा अलीशा के छोटे शहर की प्रेम कहानी

फिल्म का पोस्टर बताता है कि यह कानपुर शहर की लव स्टोरी होगी। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फिल्म का पोस्टर बताता है कि यह कानपुर शहर की लव स्टोरी होगी। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
Marudhar Express first look:दिखेगी कुनाल और तारा अलीशा के छोटे शहर की प्रेम कहानी

'मरूधर एक्सप्रेस' का पोस्टर

'कॉफी विद डी' और 'होटल मिलन' जैसी फिल्में बना चुके विशाल मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म 'मरूधर एक्सप्रेस' का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में कुनाल रॉय कपूर और तारा अलिशा बेरी नजर आएंगे।

Advertisment

फिल्म का पोस्टर बताता है कि यह कानपुर शहर की लव स्टोरी होगी। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फिल्म का पोस्टर रिलीज करते बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी में आपका स्वागत है, अफेयरर्स से आगे बढिये और देखिये असली प्रेम कहानी। पेश करते है विशाल मिश्रा की अगली फिल्म 'मरूधर एक्सप्रेस' का फर्स्ट लुक। इसमें लीड रोल में नजर आएंगे कुनाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।'

इस फिल्म का पहले नाम 'हम दोनो होंगे कामयाब' रखा गया था। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी।

फिल्म के निर्देशक विशाल का कहना है कि वह ऋषिकेश मुखर्जी के बहुत बड़े फैन है, उनकी यह फिल्म उन्ही की फिल्म मेकिंग से प्रेरित है।

इसे भी पढ़ें: International Beer Day 2018: घर बैठे बीयर से बनाएं ये 5 कॉकटेल

Source : News Nation Bureau

Hum Dono Honge Kaamyaab Kunaal Roy Kapur Marudhar Express
      
Advertisment