Advertisment

Parineeti-Raghav Wedding: शादी के बंधन में बंध एक-दूजे के हुए राघव- परिणीति, संपन्न हुआ विवाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. कपल ने उदयपुर के द लीला पैलेस में आज रोयल अंदाज में शादी कर ली.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Parineeti-Raghav Wedding

Parineeti-Raghav Wedding( Photo Credit : FILE PHOTO)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. कपल ने उदयपुर के द लीला पैलेस में आज रोयल अंदाज में शादी कर ली. अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई. परिणीति और राघव एक-दूजे के हो गए है. चारो तरफ खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, शाम 4 बजे शादी की पूजा शुरू हुई थी, माइक पर पंडित के लीला पैसल से मंत्र पढ़ने की आवाज आने लगी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्रों का उच्चारण सुना जा सकता है. राघव और परिणीति हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए है.

शादी का जश्न राजस्थान में जोरों पर

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा  की शादी का जश्न राजस्थान में जोरों पर है. उनकी खूबसूरत शादी से पहले, कपल ने शनिवार को 90 के दशक की थीम पर एक ग्रैंड पार्टी को होस्ट किया, जिसमें मेहमानों के लिए कॉटन कैंडी और चाट जैसे व्यंजन शामिल थे. फेस्टिवल के बाद, यह जोड़ा आज ऑफिशियल तौर पर "पर्ल व्हाइट" इंडियन वेडिंग थीम में शादी के बंधन में बंध गया. शादी से पहले की रस्में दोपहर में शुरू हो चुकी थी.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की डी-डे

जैसा कि पहले बताया गया था, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की पारंपरिक पंजाबी शादी आज उदयपुर के प्रसिद्ध लक्जरी होटल, ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में हो रही है. उत्सव ताज लेक पैलेस में दूल्हे के सेहराबंधी समारोह के साथ शुरू हुआ और परिणीति का चूड़ा समारोह भी लीला पैलेस में उसी समय निर्धारित हुई. बारात दोपहर 2 बजे एक नाव पर शुरू हुई और लीला पैलेस में विवाह समारोह तक गई. शाम 4 बजे फेरे और शाम 6:30 बजे विदाई होगी. शादी के बाद परिणीति और राघव रात 8:30 बजे 'ए नाइट ऑफ अमोरे' थीम पर एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.

Source : News Nation Bureau

परिणीति चोपड़ा मेहंदी सेरेमनी Parineeti Chopra mehndi look Parineeti Chopra mehndi Parineeti Chopra wedding Parineeti Chopra
Advertisment
Advertisment
Advertisment