'मरजावां' की शूटिंग हुई शुरू, 'एक विलेन' फिल्म के तीन खास लोग फिर होंगे खास

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपकमिंग मूवी 'मरजावां' (Marjaavaan) की शूटिंग शुरू कर दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'मरजावां' की शूटिंग हुई शुरू, 'एक विलेन' फिल्म के तीन खास लोग फिर होंगे खास

'मरजावां' (Marjaavaan) फिल्म की स्टारकास्ट (फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपकमिंग मूवी 'मरजावां' (Marjaavaan) की शूटिंग शुरू कर दी है।

Advertisment

सिद्धार्थ ने शुक्रवार को आगामी फिल्म की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने सभी धर्मों- हिंदू, सिख, इस्लाम और ईसाई धर्म के टैटू बनवाए हुए हैं।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'इश्क और इंतकाम का कोई मजहब नहीं, कोई एक रब नहीं, 'मरजावां' की शूटिंग आज से शुरू हुई।'

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें ग्लैमरस PICS

फिल्मकार मिलाप झवेरी ने भी सिद्धार्थ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'शक्ति, जुनून, प्यार (प्यार)! 'मरजावां' की पहली झलकी।'

View this post on Instagram

Ishq aur Inteqaam ka koi mazhab nahi, koi ek Rab nahi 💪🔥 #Marjaavaan shoot begins 🙏

A post shared by Milap Zaveri (@milapzaveri) on

'मरजावां' 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।

फिल्म में रितेश देशमुख, रकुल प्रीत सिंह और तारा सुतारिया जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म के साथ झवेरी, रितेश और सिद्धार्थ चार साल बाद साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले तीनों ने 'एक विलेन' में साथ काम किया था।

Source : News Nation Bureau

Riteish Deshmukh Tara Sutaria Sidharth Malhotra Marjaavaan rakul-preet-singh
      
Advertisment