मर्दानी 2 का एक्शन ट्रेलर हुआ रिलीज, इस बार का विलेन है बेहद क्रूर
गोपी पुरथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के इस ट्रेलर में रानी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. जिनका नाम शिवानी शिवाजी रॉय है. तो वहीं इस फिल्म में उनकी टक्कर ऐसे अपराधी से है जो बेहद क्रूर है और उसे भगवान का डर भी नहीं है.
Mardaani 2 Trailer: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मच अवेटेड फिल्म मर्दानी का एक्शन ट्रेलर (Mardaani 2) रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस ट्रेलर में रानी एक रेपिस्ट की तलाश करती हुई नजर आ रही हैं जो लड़कियों को रेप करके उन्हें बुरी तरह मार डालता है. फिल्म की कहानी कोटा शहर की है जहां लड़कियां गायब हो रही हैं.
गोपी पुरथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के इस ट्रेलर में रानी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. जिनका नाम शिवानी शिवाजी रॉय है. तो वहीं इस फिल्म में उनकी टक्कर ऐसे अपराधी से है जो बेहद क्रूर है और उसे भगवान का डर भी नहीं है.
फिल्म के इस पूरे ट्रेलर में विलेन का चेहरा दिखाया नहीं गया है. इतना ही नहीं विलेन रानी को टारगेट करते हुए भी नजर आ रहा है. फिल्म के इस ट्रेलर में ये जानकारी दी गई है कि हर साल भारत में 2000 से ज्यादा रेप क्राइम होते हैं जो कि 18 साल के कम उम्र के लड़कों द्वारा किया जाता है.
'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं. मर्दानी को खासतौर पर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के लिए बनाया था.
आदित्य और रानी ने 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी. वैसे कुछ टाइम पहले रानी की फिल्म 'हिचकी' रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए रानी ने काफी लंबे समय बाद कमबैक किया. फिल्म में रानी एक टीचर की भूमिका में दिखी थीं.