/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/27/rani-mukherjee-81.jpg)
पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर रही रानी मुखर्जी जल्द ही वापसी को तैयार हैं. उनकी फिल्म मर्दानी 2 इस साल 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है. गोपी पुथरन के डायरेक्शन में बनी मर्दानी 2 के ट्रेलर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल आज मेकर्स ने मर्दानी 2 के नए ट्रेलर की डेट को रिवील कर दिया है.
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का ट्रेलर फिल्म वॉर के साथ रिलीज होगी. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर के साथ मर्दानी 2 का ट्रेलर रिलीज होगा.
#Mardaani2 teaser trailer attached to #War... Stars Rani Mukerji... Directed by Gopi Puthran... Produced by Aditya Chopra... 13 Dec 2019 release. pic.twitter.com/8JEqx2KdrN
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2019
इस फिल्म में रानी के किरदार का नाम शिवानी शिवाजी रॉय होगा. जो एक ऐसे विलेन से भिड़ेंगी जो बेहद क्रूर है और उसे भगवान का डर भी नहीं है. 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं.
यह भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर गाउन में करीना ने ढाया कहर, लोगों ने कहा- तू है मेरी क क करीना
खास बात यह है कि मर्दानी को स्पेशली पर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के लिए बनाया था. आदित्य और रानी ने 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी. वैसे कुछ टाइम पहले रानी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए रानी ने काफी लंबे समय बाद कमबैक किया. फिल्म में रानी एक टीचर की भूमिका में दिखी थीं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो