सड़क हादसे में मराठी सिंगर की मौत, पति की हालत नाजुक

हाल ही में यूएस से लौटी गीता अपने घर नासिक जा रही थी. जिस कार में वह यात्रा कर रही थीं, वह एक सड़क के किनारे कंटेनर में घुस गई.

हाल ही में यूएस से लौटी गीता अपने घर नासिक जा रही थी. जिस कार में वह यात्रा कर रही थीं, वह एक सड़क के किनारे कंटेनर में घुस गई.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सड़क हादसे में मराठी सिंगर की मौत, पति की हालत नाजुक

Geeta Mali( Photo Credit : Instagram)

महाराष्ट्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मराठी प्लेबैक सिंगर की मौत हो गई. यह हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर हुआ. पुलिस के मुताबिक इस गायिका का नाम गीता माली था. गीता माली ने कई मराठी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था.

Advertisment

हाल ही में यूएस से लौटी गीता अपने घर नासिक जा रही थी. जिस कार में वह यात्रा कर रही थीं, वह एक सड़क के किनारे कंटेनर में घुस गई. इस हादसे में गीता और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें शाहपुर रूरल हॉस्पिटल ले जाया गया. ट्रीटमेंट के दौरान गीता की मौत हो गई.

बता दें कि गीता ने कई मराठी फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक एल्बम भी दिए थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Geeta Mali Road Accident
Advertisment