Dharmaveer 2 के ट्रेलर लॉन्च में दबंग स्टाइल में पहुंचे सलमान खान, जितेंद्र और गोविंदा को लगाया गले; Video वायरल

मराठी फिल्म ''धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्चन में सलमान खान का स्वागत काफी शानदार तरीके से किया गया. वहीं  बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच की दोस्ती भी देखने को मिली.

मराठी फिल्म ''धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्चन में सलमान खान का स्वागत काफी शानदार तरीके से किया गया. वहीं  बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच की दोस्ती भी देखने को मिली.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Salman Khan

Salman Khan ( Photo Credit : Social Media)

Dharmaveer 2 Trailer Launch: मराठी फिल्म 'धर्मवीर' की सीक्वल 'धर्मवीर 2' का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया है. वर्ली के एनएससीआई डोम में किया गए इस इवेंट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) शामिल हुए. वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), गोविंदा (Govind), जितेंद्र (Jeetendra) और बोमन ईरानी (Boman Irani) जैसे कलाकार भी 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आए. इस दौरान सलमान खान का स्वागत काफी शानदार तरीके से किया गया. वहीं  बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच की दोस्ती भी देखने को मिली.

सलमान ने जितेंद्र और गोविंदा को लगाया गले

Advertisment

धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान (Salman Khan) दबंग एंट्री करते दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान एक-एक करते सभी से मुलाकात करते हैं जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एक्टर अशोक सरफ, बोमन ईरानी, जितेंद्र और गोविंदा जैसे दिग्गज शामिल हैं. इस दौरान सलमान जितेंद्र को गले लगाते हैं, तो ये देख गोविंदा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. फिर सलमान गोविंद को गले लगकर मिलते हैं. इसके बाद सीएम ने सलमान खान को शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया. वहीं फूलों का गुलदस्ता भी दिया गया.

सिंपल लुक में नजर आए सलमान

इस वीडियो को मानव मंगलानी के पेज से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- 'धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान की एंट्री बेहद स्टाइलिश रही. फिल्म प्रवीण तरडे की दिवंगत शिवसेना नेता आनंद घिरे की बायोपिक है.' वहीं सलमान के लुक की बात करें तो वो सइवेंट में बेहद ही सिंपल नजर आए. ब्लैक टीशर्ट और ग्रे जींस में सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के साथ सलमान इस इवेंट में शामिल हुए. मालूम हो कि जब से  सलमान खान के घर के बाहर कुछ लोगों ने फायरिंग की है तब से मुंबई पुलिस के जरिए उनकी सुरक्षा को काफी हद तक बढ़ा दिया गया है. सलामन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म सिकंदर (Sikandar) में नजर आएंगे जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Dharmaveer 2 सलमान खान जितेंद्र Entertainment news in hindi News Marathi film Sumi Dharamveer 2 गोविंदा मनोरंजन की खबरें Entertainment New बॉलीवुड न्यूज Salman Khan Dharmaveer 2 Trailer Launch Govinda बोमन ईरान
Advertisment