/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/31/katrinakaif-64.jpg)
कैटरीना कैफ (फोटो: ट्विटर)
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की अपकमिंग मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके बाद एक के बाद एक रिलीज हुए गानों ने फैंस को दीवाना बना दिया। अब इस फिल्म के तीसरे गाने में कैटरीना की अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया है।
इस नए गाने के बोल 'मंजूर-ए-खुदा' है, जो जल्द ही रिलीज होगा। इसके पहले गाने की पहली झलक दिखाई गई है।
इस साल दिवाली के खास मौके यानि 8 नवंबर को 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हो रही है। यशराज बैनर तले बन रही यह मूवी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है।
ये भी पढ़ें: #MeToo पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, भारत में बदलाव से ज्यादा...
This Diwali, get ready for an explosion of action & adventure! #ManzooreKhuda SONG TEASER. @SrBachchan@aamir_khan#KatrinaKaif@fattysanashaikh@AjayAtulOnline#AmitabhBhattacharya@shreyaghoshal@SunidhiChauhan5@Sukhwindermusic#ChinniPrakash#RekhaPrakash#ThugsOfHindostanpic.twitter.com/LZ8pIeIzFa
— Yash Raj Films (@yrf) October 31, 2018
ये फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' और 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया।
यशराज फिल्म प्रोडक्शन के तहत फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau