ट्विंकल खन्ना ने किया खुलासा, कहा- लोगों ने मुझे 'पैडमैन' बनाने से किया था मना

'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे

'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे

author-image
Vivek Kumar
New Update
ट्विंकल खन्ना ने किया खुलासा, कहा- लोगों ने मुझे 'पैडमैन' बनाने से किया था मना

लेखिका-निर्माता ट्विंकल खन्ना ने पिछले साल अपने प्रोडक्शन हाउस मिसेज फनीबोन्स मूवीज की शुरुआत की और अपने पति अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' से डेब्यू किया. ट्विंकल का कहना है कि ऐसे कई सारे लोग थे जिन्होंने पैड पर फिल्म बनाने से मुझे मना किया था.

Advertisment

सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार इस फिल्म को मिलने के एक दिन बाद ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इस सफर की शुरुआत पांच साल पहले माहवारी पर कॉलम लिखने से हुई थी, इसके बाद मैंने अपनी दूसरी किताब में अरुनाचलम मुरुगनाथनम के बारे में लिखा और आखिरकार आया 'पैडमैन'. कई लोगों ने पैड पर फिल्म बनाने से मुझे मना किया था और मिसेज फनीबोन्स मूवीज की पहली फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता."

ट्विंकल ने आगे लिखा, "कभी-कभी अच्छी नीयत के साथ जब आप शुरुआत करते हैं तो किस्मत आपका साथ देती है." इसके बाद ट्विंकल ने फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की और फिल्म के कलाकारों को भी बधाई देते हुए उनकी सराहना की.

'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था. डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं.

बता दें कि ट्विंकल बेबाक बयान के लिए भी जानी जाती है. वह अक्सर समाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं. जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल भी करते रहते हैं. वैसे अगर अक्षय के बारे में बात करते हैं इस साल उनकी फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

akshay kumar Twinkle Khanna Twinkle Khanna Trolled
Advertisment