आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान हाल ही में अहमदाबाद जाकर असली सेजल से मिले थे। लेकिन अब शाहरुख के मुंबई स्थित घर 'मन्नत' के बाहर देशभर से आईं सेजल की लंबी कतार लग गई।
लड़कियों को शाहरुख के सेजल से मिलने की जैसे ही भनक लगी, वैसे ही सभी सेजल उनसे मिलने के लिए बेताब हो गईं। 'मन्नत' के सिक्योरिटी चीफ के मुताबिक, अब तक तकरीबन 400 सेजल, शाहरुख से मिलने के लिए घर के बाहर पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 'जब हैरी मेट सेजल' का क्लिप टीवी चैनलों पर दिखाया जाना गलत: पहलाज निहलानी
4 अगस्त को रिलीज होगी मूवी
इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' एक पंजाबी लड़के और गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। जहां शाहरुख खान पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा पहली बार गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म चार अगस्त को देश भर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: मॉनसून में त्वचा की आम समस्याओं को न करें अनदेखा
Source : IANS