/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/28/bollywood-criket-team-india-victory-94.jpg)
Bollywood stars congratulated Team India( Photo Credit : File photo)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. इसका जश्न हर भारतीय मना रहा है, अब जश्न मनाने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड भी शामिल हो गया है, क्योंकि बॉलीवुड के कई सितारों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहा है. अजय देवगन समेत कई सितारों ने भारतीय टीम की इस खास जीत पर खुशी जताई है और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने की बधाई भी दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है.
It's time to show that our Comeback > Setback 🇮🇳
Only a step away from creating history! Well played boys! Time to bring home the 🏆#IndvsEng2024#T20IWorldCuppic.twitter.com/4JCfB5AX7N— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 27, 2024
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच बेहद शानदार सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इंग्लैंड ने भले ही टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय ही साफ कर दिया था कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के अर्धशतक, सूर्यकुमार यादव के 47 और हार्दिक पांड्या के 23 रनों की बदौलत 172 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 103 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच 68 रनों से जीत लिया.
Just one more step away from glory! Come on Team India!! All the best for the #T20WorldCup finals! 💪🏽🇮🇳 pic.twitter.com/nfUlW7DXRL
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) June 27, 2024
बॉलीवुड सितारों ने दी रोहित शर्मा को बधाई
इस मौके पर बॉलीवुड सितारे भी टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के लिए आगे आए, सभी सेलेब्स भारत को फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी है. अजय के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई दी है. भारतीय टीम की सेमीफाइनल जीत पर अजय देवगन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रोहित शर्मा और उनकी टीम की शानदार तस्वीरें पोस्ट की है.
इंडियन क्रिकेट टीम की तस्वीरें शेयर की
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अब यह दिखाने का समय आ गया है कि हम असफलता से उबर सकते हैं. हम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं. आप सभी लड़कों ने शानदार खेल दिखाया. अब कप वापस घर लाने का समय आ गया है. अजय के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई दी है. क्रिकेट के दीवाने माने जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना और वरुण धवन ने भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया है. सभी सेलेब्स भारत को फाइनल के लिए शुभकामनाएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Source : News Nation Bureau