मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड की तरफ पहला कदम, इस एड में आएंगी नजर

देश में 17 साल बाद विश्व सुंदरी का खिताब लाने वाली मानुषी कंपनी के वैश्विक अभियानों और सहायतार्थ प्रयासों में उसका प्रतिनिधित्व करेंगी।

देश में 17 साल बाद विश्व सुंदरी का खिताब लाने वाली मानुषी कंपनी के वैश्विक अभियानों और सहायतार्थ प्रयासों में उसका प्रतिनिधित्व करेंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड की तरफ पहला कदम, इस एड में आएंगी नजर

मानुषी छिल्लर (इंस्टाग्राम)

हरियाणा की छोरी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद पहला विज्ञापन करार किया है। उन्होंने आभूषण निर्माता समूह मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के साथ करार किया।

Advertisment

देश में 17 साल बाद विश्व सुंदरी का खिताब लाने वाली मानुषी कंपनी के वैश्विक अभियानों और सहायतार्थ प्रयासों में उसका प्रतिनिधित्व करेंगी।

ये भी पढ़ें: आपके चलने फिरने और बैठने का गलत तरीका दे सकता है कमर दर्द

💛 Outfit - @shlokakhialaniofficial Styled by - @sheefajgilani

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on Apr 5, 2018 at 4:30am PDT

विश्व सुंदरी ने कहा, 'मुझे भारतीय होने पर गर्व है। यह सभी त्योहारों और विशेष रूप से भावनाओं का उत्सव मनाने वाला देश है। मैं मिस वर्ल्ड कप तक ये साथ लेकर गई हूं। मालाबार गोल्ड से जुड़ना शानदार है। यह एक ऐसा संबंध है, जो हर पल मेरे दिल के करीब है और हर भारतीय के लिए विशेष है।'

मालाबार समूह के अध्यक्ष ने कहा, 'पहली बात, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ही पूरी दुनिया उनकी बुद्धिमत्ता की कायल हो गई थी, जब उन्होंने कहा था कि मातृत्व सेवा को दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए। इसके अलावा हम सब जानते हैं कि वे बहुत दयालु भी हैं। उन्होंने सामाजिक कार्य बहुत पहले, छात्रा जीवन से ही शुरू कर दिए थे। इसीलिए मानुषी और मालाबार में आसपास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की समान आकांक्षा है।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान से मिलने जोधपुर जेल पहुंचीं प्रीति जिंटा, देखें VIDEO

Source : IANS

Manushi Chhillar
Advertisment