Prithviraj: मानुषी छिल्लर को है अवॉर्ड की उम्मीद, फिल्म के लिए सीखे ये हुनर

मानुषी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithiviraj) से डेब्यू कर रही हैं जो उनके लिए बेहद खास है

मानुषी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithiviraj) से डेब्यू कर रही हैं जो उनके लिए बेहद खास है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
manushi1

मानुषी छिल्लर को है अवॉर्ड की उम्मीद( Photo Credit : फोटो- @manushi_chhillar Instagram)

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वालीं मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) 2022 में बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाली हैं. मानुषी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithiviraj) से डेब्यू कर रही हैं जो उनके लिए बेहद खास है. इस फिल्म के लिए मानुषी को बहुत कुछ सीखना पड़ा जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. फिल्म में मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान मानुषी ने बताया कि उन्हें अपना पहला शॉट देने के लिए ड्रिल से गुजरना पड़ा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने रवि शास्त्री को दिखाया अपना हुनर, देखें वायरल Video

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश जी चाहते थे कि मैं अपना पहला शॉट देने से पहले ड्रिल से गुजरूं और फिर इसके बाद पीछे मुड़कर देखूं. मैं आभारी हूं कि मैंने कड़ी मेहनत की और अपना काम किया.' मानुषी ने बताया कि वो एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और इस फिल्म में तीन गानों में उनका डांस दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म के लिए मानुषी ने तीरंदाजी और घुड़सवारी जैसे हुनर भी सीखे हैं. मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने बताया कि उन्होंने बचपन में घुड़सवारी सीखी थी क्योंकि उनके पिता उन्हें और भाई-बहनों को घुड़सवारी के लिए ले जाते थे. बता दें कि फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithiviraj) 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.

Manushi Chhillar Film Prithviraj trailer manushi chhillar film Manushi Chhillar photo Manushi Chhillar video movie prithviraj
Advertisment