'मंटो' के टीजर में नवाज ने दिखाया सआदत हसन का विद्रोही अंदाज

सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'मंटो' का टीजर आज जारी हो गया है।

सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'मंटो' का टीजर आज जारी हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'मंटो' के टीजर में नवाज ने दिखाया सआदत हसन का विद्रोही अंदाज

मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'मंटो' का टीजर आज जारी हो गया है।

Advertisment

1 मिनट 27 सेकंड के टीजर में नवाज मंटो की भूमिका में नजर आ रहे है, जो एक विद्रोही लेखक है। जिसे अपनी कहानी 'ठंडा गोश्त' के लिए कोर्ट केस लड़ना पड़ता है। टीजर में दिखाए गए नवाज के कुछ डायलॉग्स औऱ उनकी अदाकारी से दर्शकों की उम्मीदें फिल्म से बढ़ गई है।

कोर्ट में जज के सामने खड़ा मंटो कहता है,' वह वही लिखता है जो वो देखता है। वह अपनी कहानियों को आइना समझता है, जिसमें समाज अपने आप को देख सके।'

फिल्म में नवाज के ऑपोजिट ऐक्‍ट्रेस रसिका दुग्गल उनकी पत्‍नी की भूमिका में दिखेंगी। भारत में रिलीज से पहले मंटो को 13 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। कान्स फिल्म फेस्टिबल में मंटो 'अन सर्टन रिगार्ड' सेक्शन में दिखाई जाएगी।

फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। मंटो में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मां' एक अपरिभाषित रिश्ते को शायरों ने कैसे-कैसे बयां किया

Source : News Nation Bureau

Nawazuddin Siddiqui Nandita das Manto teaser
Advertisment