'मंटो' के लिए ऋषि कपूर समेत इन कलाकरों ने नहीं ली फीस, नवाज़ुद्दीन ने लिए सिर्फ 1 रुपए

अभिनेत्री और फिल्मकार नंदिता दास की आगामी फिल्म 'मंटो' के लिए ऋषि कपूर, गुरदास मान और जावेद अख्तर ने मेहनताने के तौर पर एक पैसा नहीं लिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'मंटो' के लिए ऋषि कपूर समेत इन कलाकरों ने नहीं ली फीस, नवाज़ुद्दीन ने लिए सिर्फ 1 रुपए

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

अभिनेत्री और फिल्मकार नंदिता दास की आगामी फिल्म 'मंटो' के लिए ऋषि कपूर, गुरदास मान और जावेद अख्तर ने मेहनताने के तौर पर एक पैसा नहीं लिया है। नंदिता का कहना है कि जीवन में पैसे से आगे भी बहुत कुछ है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं। नवाज ने मेहनताने के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया है। नंदिता ने कहा, 'यह एक ऐसा किरदार है जिसके लिए कोई कलाकार अपना एक हाथ और पैर दे सकता है। फिर भी, इसके लिए नाममात्र मेहनताना भी नहीं लेने के लिए मैं नवाज की शुक्रगुजार हूं।'

Advertisment

कई प्रसिद्ध कलाकार भी सिर्फ फिल्म का सहयोग करने के लिए छोटे किरदार करने के लिए राजी हो गए। उन्होंने कहा, 'ऋषि कपूर और गुरदास मान ने हमारी पहली बैठक में ही मंजूरी दे दी। मैंने फिल्म के किरदारों के साथ न्याय करने वाले अन्य कलाकारों से संपर्क करने के लिए अपनी जान पहचान और साख का इस्तेमाल किया और काम करने के लिए राजी किया।'

और पढ़ें: मंटो! 'सभ्य-समाज' में छिपी घिनौनी सच्चाई को बयां करने वाला लेखक

अभिनेता परेश रावल ने उनके साथ 'फिराक' के बाद अब 'मंटो' में काम किया है। नंदिता ने कहा, 'राजनीतिक रूप से, हमारे मतभेद (परेश रावल से) हो सकते हैं, लेकिन एक कलाकार के तौर पर आपसी सम्मान होता है और मैं सच्चे दिल से उनकी आभारी हूं कि उन्होंने संपूर्णता के साथ अपना किरदार निभाया।' वरिष्ठ गीतकार जावेद अख्तर के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं जावेद अख्तर को 'फायर' से भी पहले से जानती हूं। और, मेरा यह हमेशा से मानना रहा है कि कैमरे के सामने वे संपूर्ण होंगे।'

और पढ़ें: बंद दरवाज़ों की हक़ीक़त को बेबाकी से सामने लाने वाले 'मंटो' की ऐसी कहानियां जिनपर चला अश्लीलता का मुकदमा

उन्होंने कहा, 'आप उन्हें एक नए अवतार में देखेंगे। जावेद साब की तरह नहीं।' उन्होंने कहा, 'विश्वास कीजिए, जीवन में पैसे से बढ़कर भी बहुत कुछ है। मैंने भी ऐसी कई परियोजनाओं पर काम किया है और कभी भी आर्थिक लाभ लेने के बारे में नहीं सोचा। फिल्म में रणवीर शौरी, दिव्या दत्ता, पूरब कोहली, राजश्री देशपांडे और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।

Source : IANS

Nandita das manto nawazuddi siddiqui
      
      
Advertisment