मनोज वाजपेयी को नहीं पसंद है बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियां

मनोज वाजपेयी ने कहा, 'वह हाई प्रोफाइल बॉलीवुड पार्टीज़ में नहीं जाते है क्योंकि उन मेलजोल में लोग असलियत में वैसे नहीं होते जैसे वे अपनी ज़िन्दगी में होते है।'

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मनोज वाजपेयी को नहीं पसंद है बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियां

मनोज वाजपेयी को नहीं पसंद है बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियां

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी को हाई प्रोफाइल पार्टियों में जाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, 'वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में नहीं जाते क्योंकि उन पार्टियों में लोग असलियत में वैसे नहीं होते हैं, जैसे वह अपनी जिंदगी में होते हैं।'

Advertisment

वाजपेयी ने कहा, 'मैं अपने करीबी लोगों के साथ वक़्त बिताना पसंद करता हूँ जिनके साथ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में बात कर सकूं। मैं उन पार्टियों में नहीं जाता क्योंकि मुझे कोई भी वहां वैसे पेश होते हुए नज़र नहीं आता जैसे वह वास्तव में होते है। सब वहां कोई और होने का ढोंग करते है। मैं अपनी छोटी पार्टी में रहना पसंद करता हूं जहां आप हर किसी के साथ बात करते है और अपनी ज़िन्दगी और काम से जुड़े विचारों को बांटते हैं। आप उन पार्टियों में सिर्फ एक भीड़ का हिस्सा होते है जो मैं नहीं बनना चाहता।'

वाजपेयी ने कहा, 'इंडस्ट्री में बहुत ही कम लोग है जिनका उनके जैसा दृष्टिकोण है। डायरेक्टर-राइटर नीरज पांडेय ऐसे इंसान है जिनका उनसे मिलता-जुलता दृष्टिकोण है।'

और पढ़ें: मैंने अपना दिल और आत्मा वायसराय हाउस में रख दिया है: हुमा कुरैशी

2013 में आई थ्रिलर फिल्म 'स्पेशल 26' के बाद 'नाम शबाना' में मनोज और नीरज पांडेय एक बार फिरसे साथ काम करेंगे। मनोज ने कहा, 'नीरज मेरे दोस्त बन गए है। मैं उनकी सराहना करता हूं। वे क्रिएटिव है और सबको उनकी क्षमताओं के बारे में पता है। वह एक महान डायरेक्टर और लेखक है। नीरज पांडेय बहुत शांत और शर्मीले इंसान है।'

उन्होंने कहा, 'नीरज एक ऐसे इंसान है जो मीडिया की चमक-धमक से दूर रहना पसंद करते है। वह पार्टीज में नहीं जाते या तो वह अपने परिवार के साथ होते है या अपने ऑफिस में।'

और पढ़ें: रजनीकांत की अगली फिल्म में ये अभिनेत्री निभाएगी मुख्य भूमिका!

Source : News State Buraeu

Special26 Naam Shabana Manoj Bajpayee Neeraj Pandey Parties bollywood
      
Advertisment