अनुराग कश्यप की अपकमिंग मूवी 'मनमर्जियां' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन पगड़ी पहने बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
पहली फोटो में तापसी पन्नू एक्टर विक्की कौशल के कंधों पर बैठी हैं। दोनों एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, करीब 2 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे अभिषेक बच्चन सरदार के लुक में दिख रहे हैं।
तापसी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'अपने मन का नहीं किया तो क्या किया!' उन्होंने बताया कि 'मनमर्जियां' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: शहनाई को 'बेगम' मानते थे बिस्मिल्लाह खां, गूगल ने डूडल बनाकर किया याद
वहीं अमिताभ बच्चन ने अभिषेक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'अभिषेक, आपकी दादी तेजी कौर सूरी, आपके परनाना खजान सिंह सूरी और आपकी परनानी अमर कौर सोढ़ी.. और सभी आपके लिए गर्व-प्यार महसूस कर रहे होंगे, जैसे मैं कर रहा हूं।'
बता दें कि अभिषेक इसके पहले साल 2016 में 'हाउसफुल 3' में नजर आए थे। वहीं, तापसी पन्नू की 'दिल जंगली' 8 मार्च 2018 को रिलीज हुई है। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ये भी पढ़ें: UP कांग्रेस अध्यक्ष के लिए ब्राह्मण उम्मीदवारों की दावेदारी मजबूत
Source : News Nation Bureau