Advertisment

मनीषा रानी ने इस वजह से एल्विश यादव को किया अनफॉलो, एक्ट्रेस ने बताई अनबन की बात

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो से बाहर निकलने के बाद दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स के लिए साथ में काम भी किया.

author-image
Garima Sharma
New Update
Manisha Rani unfollow elvish yadav

Manisha Rani ( Photo Credit : File photo)

Advertisment

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव सांप के जहर के मामले से लेकर मारपीट तक कई कारणों से विवादों में घिरे हुए हैं. ऐसे में कुछ लोग उनसे दूरी बना रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि मनीषा रानी ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद एल्विश ने भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद दोनों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. कई लोग मुसीबत में फंसी अपनी दोस्त को छोड़ने के लिए मनीषा की आलोचना कर रहे हैं तो कई लोग इसकी असली वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. मनीषा ने अपने नए व्लॉग में खुलासा किया है कि एल्विश को इंस्टाग्राम पर क्यों फॉलो किया.

मनीषा रानी के व्लॉग ने किया सच का खुलासा 

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो से निकलने के बाद दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया. दोनों सोशल मीडिया पर साथ में रील्स भी बना रहे थे. लेकिन फॉलो-अनफॉलो का छोटा सा मामला इतना बढ़ गया कि एल्विश ने मनीषा की हरकत को बचकाना बता दिया, जिसके बाद मनीषा ने सामने आकर अपना पक्ष रखा.

एल्विश यादव ने फोटो बदलने से किया इनकार

मनीषा रानी ने व्लॉग में बताया कि एल्विश यादव के दोस्त कटारिया उनकी टीम के लिए एक प्रोजेक्ट ऑफर लेकर आए थे. इस पर दोनों ने मिलकर काम किया. जब वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया तो कवर फोटो में एल्विश और अक्षय कुमार नजर आ रहे थे. जब मनीषा ने यह देखा तो उसने विरोध किया. मनीषा की टीम ने कटारिया को फोन किया और एल्विश के साथ मनीषा की कवर फोटो लगाने को कहा.

नई कवर फोटो अपडेट करने से मना कर दिया

कटारिया ने मनीषा रानी की टीम को यह कहकर टाल दिया कि एल्विश फ्लाइट में है, इसलिए उसके आने के बाद ही कवर अपडेट किया जाएगा. कुछ देर लटके रहने के बाद मनीषा को गुस्सा आया तो उन्होंने एल्विश से बात की और एल्विश ने नई कवर फोटो अपडेट करने से मना कर दिया. डांसर-यूट्यूबर ने अपने व्लॉग में यह भी खुलासा किया कि एल्विश ने जिस तरह से उससे बात की उससे उसे दुख हुआ और उसने कहा कि उसे अपने जीवन में नकली दोस्तों की जरूरत नहीं है. इसके बाद मनीषा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया. 

एल्विश और मनीषा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग

बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो से निकलने के बाद दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया. दोनों सोशल मीडिया पर साथ में रील्स भी बना रहे थे. लेकिन फॉलो-अनफॉलो का छोटा सा मामला इतना बढ़ गया कि एल्विश ने मनीषा की हरकत को बचकाना बता दिया, जिसके बाद मनीषा ने सामने आकर अपना पक्ष रखा.

एल्विश ने मनीषा की फोटो बदलने से किया इनकार

मनीषा रानी ने व्लॉग में बताया कि एल्विश यादव के दोस्त कटारिया उनकी टीम के लिए एक प्रोजेक्ट ऑफर लेकर आए थे. इस पर दोनों ने मिलकर काम किया. जब वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया तो कवर फोटो में एल्विश और अक्षय कुमार नजर आ रहे थे. जब मनीषा ने यह देखा तो उसने विरोध किया. मनीषा की टीम ने कटारिया को फोन किया और एल्विश के साथ मनीषा की कवर फोटो लगाने को कहा.

Source : News Nation Bureau

elvish yadav news Elvish Yadav एल्विश यादव Manisha Rani unfollowed Elvish Yadav Elvish Yadav on Instagram मनीषा रानी Manisha Rani
Advertisment
Advertisment
Advertisment