logo-image

बड़े पर्दे पर वापसी का अहसास मनीषा कोईराला को लगा शानदार, कहा- एक्टिंग में कलाकार करते रहते है प्रयोग

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि कलाकार अभिनय के मामले में हमेशा प्रयोग करते रहते हैं।

Updated on: 06 May 2017, 03:22 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि कलाकार अभिनय के मामले में हमेशा प्रयोग करते रहते हैं। कैंसर की जंग जीतने के बाद मनीषा अपनी आगामी फिल्म 'डियर माया' से फिल्मी पर्दे पर लौट रही हैं।

मनीषा ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा,' कलाकार अभिनय में हमेशा प्रयोग करते रहते हैं और नए-नए किरदार निभाना चाहते हैं। मुझे फिल्म की पटकथा बेहद पसंद आई और जब मुझे यह मौका मिला तो मैंने इसे तहेदिल से स्वीकार किया।'

इसे भी पढ़ें: फिल्म 'डियर माया' से मनीषा कोइराला की ​बड़े पर्दे पर वापसी, ट्रेलर जारी

फिल्मों में लौटने के बारे में उन्होंने कहा, 'यह एक शानदार अहसास है। मुझे कैमरे के सामने फिर से आने में बेहद मजा आया। कलाकार के तौर पर मैं हमेशा बेहतर करना चाहती हूं।'

पाकिस्तानी वीजे मदीहा इमाम भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। युवा कलाकारों के साथ काम के बारे में मनीषा ने कहा, 'युवा कलाकारों के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव है, क्योंकि आज के कलाकार बहुत मेहनती, अनुशासित और प्रतिभाशाली हैं।'

इसे भी पढ़ें: कैंसर पर बोली अभिनेत्री मनीषा कोइराला, 'कीमोथेरेपी के बाद हो गई थी एलियन जैसी'

संजय दत्त पर बन रही बायोपिक में मनीषा उनकी मां नरगिस दत्त के रोल में नज़र आएंगी। गौरतलब है कि मनीषा अपनी बीमारी की वजह से कई दिनों से लाइमलाइट से दूर हो गई थीं।