/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/Manisha-Koirala-1-87.jpg)
अभिनेत्री मनीषा कोइराला (फाइल फोटो)
अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने 'द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज' नामक अपनी पहली किताब लिखी है। मनीषा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी किताब का पहला लुक शेयर किया था।
मनीषा ने लिखा, 'धन्यवाद पेंगुइन इंडिया, गुर्विन चड्ढा जिन्होंने मुझे कहानी कहने के लिए प्रोत्साहित किया '..अनटोल्डा स्टोरीज'। मेरी पहली किताब और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग इस पसंद करेंगे।'
उन्हें 2012 में कैंसर हुआ था और वह अपनी किताब में इसी बीमारी से लड़ने के अपने अनुभवों को लिख रही हैं।
A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on Aug 9, 2018 at 3:49am PDT
इसे भी पढ़ें: NTR की बायोपिक में श्रीदेवी की भूमिका निभायेंगी रकुल प्रीत, राणा दग्गुबाती और विद्या बालन भी आयेंगी नजर
पर्दे पर मनीषा कोइराला आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में दिखी थीं, जो अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। खबरों की माने को मनीषा कोइराला जल्द ही वेब सीरीज का हिस्सा बनने वाली है। वह यूएस की क्राइम थ्रिलर आईविटनेस के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली है। इस शो का निर्माण एप्लॉस एंटरटेनमेंट के संस्थापक समीर नायर कर रहे है। 'कृष 3', 'की एंड का' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में एडिटर चंदन अरोड़ा करने वाले है।
IANS के इनपुट के साथ
Source : News Nation Bureau