रहमान के '99 सॉग्स' में दिखेंगी मनीषा कोइराला, लीसा रे

विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित '99 सॉग्स' में रघु राम और नया चेहरा इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज और तेनेजिन दल्हा दिखाई देंगे।

विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित '99 सॉग्स' में रघु राम और नया चेहरा इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज और तेनेजिन दल्हा दिखाई देंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रहमान के '99 सॉग्स' में दिखेंगी मनीषा कोइराला, लीसा रे

ए.आर रहमान (फाईल फोटो)

अभिनेत्री मनीषा कोइराला और लीसा रे ग्रैमी और ऑस्कर विजेता ए.आर रहमान की आगामी फिल्म '99 सॉग्स' में नजर आएंगी। रहमान ने बुधवार को फेसबुक पर फिल्म के कलाकारों का खुलासा किया था। यह फिल्म उन्हीं के द्वारा लिखित और सह-निर्मित है।

Advertisment

विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा निर्देशित '99 सॉग्स' में रघु राम और नया चेहरा इहान भट्ट, एडल्सी वर्गीज और तेनेजिन दल्हा दिखाई देंगे।

इससे पहले रहमान ने फिल्म की मुख्य जोड़ी इहान और एडल्सी के बारे में बताया था। उन्हें लगभग 1,000 ऑडिशन से चुना गया था और फिल्म में 10 से 12 गीत होंगे।

रहमान ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों से हमने लगभग 1,000 ऑडिशन के लिए आवश्यक समय लिया, जिससे हमें सही सही लड़का और लड़की मिल सकें। मुझे लगता है कि हमने उन विशेष लोगों को पाया है, जो पर्दे ताजगी और प्रतिभा लाए।'

और पढें: रहमान के '99 सॉग्स' में दिखेंगी मनीषा कोइराला, लीसा रे

Source : IANS

Manisha Koirala a r rahman Lisa ray
Advertisment