कंगना रनौत( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा टैक्स को लेकर की गई टिप्पणी पर उनकी निंदा की. कंगना ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि भारत में सिर्फ कुछ लोग कर भुगतान करते हैं, जबकि बाकी लोग उन पर निर्भर हैं. बुनियादी अर्थशास्त्र को लेकर उन्हें सबक देते हुए दिल्ली के वित्तमंत्री ने उनसे कहा कि कोई दिहाड़ी मजदूर प्रत्यक्ष कर भले ही नहीं देता है, लेकिन अप्रत्यक्ष कर का भुगतान वह भी करता है.
सिसोदिया ने एक एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अपने ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हर स्थिति में गलत है. यह मानवता और कानून के खिलाफ है..लेकिन यह देश सिर्फ तीन फीसदी लोगों के कर पर आश्रित नहीं हैं. देश का हर व्यक्ति कर देता है, एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर अरबपति तक.'
यह भी पढ़ें: निरहुआ को लेकर कपिल शर्मा ने खींची आम्रपाली दुबे की टांग, कहा- अब तक कितनी फिल्में कर ली...
हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुक़सान पहुँचाना तो हर हाल में ग़लत है, यह इंसानियत और क़ानून दोनो के ख़िलाफ़ है. ..
पर यह देश सिर्फ़ 3% लोगों के टैक्स पर dependent नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहाँ तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है. 1/3 https://t.co/nCHv3tnX4e— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च पर सोमवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, 'हम अभी भी स्वतंत्रतापूर्व काल में हैं, जहां हमारा देश बंधन में है और लोगों ने हमें बल से या बंदूक से बंधक बना लिया है. शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, देश को बंद कर रहे हैं या कर नहीं दे रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर कायम है रानी मुखर्जी की 'मर्दानी-2' का जलवा, जानिए कलेक्शन
सिसोदिया ने उनकी निजी आय में दिहाड़ी मजदूर के योगदान की याद दिलाते हुए कहा, 'और हां! यहां तक कि एक मजदूर जब सिनेमा देखने जाता है तो वह फिल्म स्टार की तिजोरी में योगदान देता है और देश के लिए मनोरंजन कर का भुगतान करता है. अब सोचिए कि कौन किस पर निर्भर है.'
एक दिहाड़ी मज़दूर भी जब बाज़ार से माचिस या नमक का पैकेट ख़रीदकर लाता है तो टैक्ससहित क़ीमत देकर आता है. चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है.
2/3
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो 23 दिसंबर को उनकी फिल्म पंगा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म 'पंगा' (Panga) कबड्डी खेल से जुड़ी एक महिला के जीवन की कहानी हैं. जिसे निर्देशित किया हैं डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) और प्रोड्यूस किया हैं फॉक्स स्टार प्रोडक्शन ने. फिल्म के मुख्य किरदारों में कंगना रनौत के साथ जस्सी गिल , ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी नजर आएंगी.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau