Advertisment

IIFA 2017: अवॉर्ड लेने से पहले स्टेज पर गिर पड़े मनीष मल्होत्रा

दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आईफा रॉक्स के मंच पर जब एक अवॉर्ड लेने पहुंचे तो वह फिसल गए। हालांकि फिर भी उनके चहरे से उनकी स्वीट स्माइल गायब नहीं हुई।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
IIFA 2017: अवॉर्ड लेने से पहले स्टेज पर गिर पड़े मनीष मल्होत्रा

'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग' के लिए आलिया भट्ट से अवॉर्ड लेते मनीष मल्होत्रा

Advertisment

दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आईफा रॉक्स के स्टेज पर जब एक अवॉर्ड लेने पहुंचे तो वह फिसल गए। हालांकि फिर भी उनके चहरे से उनकी स्वीट स्माइल गायब नहीं हुई।

मनीष 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए संगीतकार प्रीतम की जगह 'बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर' का अवॉर्ड लेने पहुंचे थे, लेकिन जैस ही वह स्टेज की अंतिम सीढ़ी पर चढ़ने वाले थे, वह फिसल गए।

बाद में मनीष उसी फिल्म के लिए 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग' का अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे, लेकिन इस बार वह सावधानी से चढ़े।

IIFA 2017: शाहिद और आलिया को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड, 'नीरजा' सर्वश्रेष्ठ फिल्म

मनीष ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, 'जब मैं प्रीतम के लिए पुरस्कार लेने आया, तो मैं बुरी तरह गिर पड़ा। मुझे लगता है कि जब मैं खुद के लिए पुरस्कार लेने आता हूं तब मैं खुशकिस्मत होता हूं।'

मनीष ने अपनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट से अवॉर्ड मिलने बेहद खुशी भी जताई।

IIFA 2107: फोटों में देखें आइफा अवॉर्ड्स की खास तस्वीरें

 

Source : IANS

IIFA 2017 IIFA AWARDS Manish Malhotra Ae Dil Hai Mushkil Best Costume Designer
Advertisment
Advertisment
Advertisment