मुंबई:
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज डेट आउट होते ही सोशल मीडिया पर सोनू सूद का फर्स्ट लुक वायरल होने लगा। शाही अवतार में नजर आ रहे सोनू की इस फिल्म भूमिका को लेकर अभी जानकारी नहीं है।
खबरों के मुताबिक रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में सोनू सूद का किरदार सदाशिव नारायण राव का है। बताया जाता है कि सदाशिव नारायण राव ने खुद को झांसी का राजा होने का दवा किया था। जिसे बाद में रानी लक्ष्मीबाई मे गिरफ्तार कर लिया था।
A post shared by Latest Khabars (@latestkhabars) on Jul 22, 2018 at 1:58am PDT
फिल्म का टीजर 15 अगस्त को रिलीज होगा।
सोनू सूद के अलावा 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अंकिता लोखंडे रानी लक्ष्मीबाई की राजदार 'झलकारी बाई' और अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म को कृष निर्देशित कर रहे है और इसके प्रोड्यूसर जी स्टूडियोज और कमल जैन है। फिल्म के लेखक 'बाहुबली' फेम केवी विजेंयद्र प्रसाद है। फिल्म अगल साल 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसी दिन ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगे कंगना रनौत और ऋतिक रोशन, मणिकर्णिका की रिलीज डेट आउट