/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/29/manikarnika-59-5-12.jpg)
कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटीक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. पहले दिन से ही मणिकर्णिका के लिए सिनेमाघरों में भीड़ देखी जा रही है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म दिल्ली, एनसीआर, यूपी, पंजाब और राजस्थान में बढ़िया कमाई कर रही है.
फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 8.75 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन 18.10 करोड़ की कमाए, तीसरे दिन यानी रविवार को 15.70 करोड़ और तीसरे दिन 5.10 करोड़ की कमाई की. अब तक मणिकर्णिका ने कुल 47.65 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं.
#Manikarnika is decent on crucial Mon. Decline on Day 4 [vis-à-vis Day 1]: 41.71%... North circuits continue to lead... Week 1 should be close to ₹ 60 cr [as per trends]... Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr, Mon 5.10 cr. Total: ₹ 47.65 cr. India biz. #Hindi#Tamil#Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
फिलहाल इस फिल्म को देखने के बाद लोग कंगना की एक्टिंग की जमकर तारिफें कर रहे हैं. दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने मणिकर्णिका को देखने के बाद उनकी जमकर तारिफ की थी. वहीं कंगना के फैंस उनकी दमदार एक्टिंग को देखने के बाद उनके लिए तीसरे नेशनल अवार्ड की मांग भी कर रहे हैं. इससे पहले कंगना को क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं.
बता दें कि मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, जीशू सेनगुप्ता और अतुल कुलकर्णी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में खादी पोशाकों को नीता लुल्ला ने डिजाइन किए हैं.यह फिल्म बाल ठाकरे की फिल्म ठाकरे के साथ बॉक्स ऑफिस से टकराएगी.