लॉकडाउन में मंदिरा बेदी सीख रही हैं ये खास वर्कआउट, देखें Video

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) को अपने वर्कआउट सेशन के वीडियो और स्नैपशॉट्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mandira bedi

मंदिरा बेदी( Photo Credit : फोटो- @mandirabedi Instagram)

बात जब फिटनेस की आती है, तो बॉलीवुड की बहुत कम ही अभिनेत्रियां उस स्तर तक जा पाती हैं, जिस स्तर पर मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) जाती हैं. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) को अपने वर्कआउट सेशन के वीडियो और स्नैपशॉट्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद है, वहीं इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह किसी भी एक्सरसाइज को तब तक करती हैं जब तक की वह परफेक्ट तरीके से नहीं हो जाता. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए नए वीडियो में वह वर्कआउट के दौरान हैंडस्टैंड करती नजर आ रही हैं.

Advertisment

हैंडस्टैंड करने से पहले वह कह रही हैं, 'आज का 12वां प्रयास.'

यह भी पढ़ें: Lockdown में यहां देख सकते हैं शाहरुख खान की ये टॉप 5 फिल्में

यह भी पढ़ें: फराह खान ने कंगना रनौत के लिए लिखा लेटर, बोलीं- मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं

सोशल मीडिया पर उनके द्वारा फिल्माए और पोस्ट किए गए प्रयास के वीडियो में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) दीवार के विपरीत संतुलित तरीके से हैंडस्टैंड करती नजर आ रही हैं. वहीं 22 सेकंड के वीडियो में वह कुछ प्रयास के बाद वह एक्सरसाइज पूरा करती हुई दिखाई देती है. वीडियो के कैप्शन में मंदिरा ने लिखा, 'दीवार के विपरीत: बार-बार हुआ है. लेकिन दीवार से दूर, कभी नहीं. वहां पहुंच जाउंगी, मुझे पता है. मैं इस पर काम कर रही हूं.'

Source : IANS

Mandira Bedi
      
Advertisment