मंदिरा बेदी वेब सीरीज 'स्मोक' में बनेंगी माफिया डॉन की पत्नी

डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। ऑनलाइन सामग्री में कम समय लगता है और यह दर्शकों के लिए कलाकारों को कुछ अलग करने का मौका देता है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
मंदिरा बेदी वेब सीरीज 'स्मोक' में बनेंगी माफिया डॉन की पत्नी

मंदिरा बेदी (फाईल फोटो)

अभिनेत्री मंदिरा बेदी अपनी आगामी वेब सीरीज 'स्मोक' में माफिया डॉन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। मंदिरा इससे पहले टीवी धारावाहिक 'शांति' व 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अपने किरदार के कारण सुर्खियों में रह चुकी हैं।

Advertisment

मंदिरा ने एक बयान में कहा, 'मैं दोनों मंचों के लिए काम कर चुकी हूं, टीवी व डिजिटल। मैं पहले ही ऑनलाइन शार्ट फिल्मों जैसे 'फिर एक बार', 'ड्यूस', 'द गिफ्ट' में काम कर चुकी हूं व अब वेब सीरीज 'स्मोक' जल्द ही रिलीज होगी।

डिजिटल प्लेटफार्म के दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। ऑनलाइन सामग्री में कम समय लगता है और यह दर्शकों के लिए कलाकारों को कुछ अलग करने का मौका देता है।'

और पढ़ें: PICS: 'मॉम' श्रीदेवी की बेटियां उनकी फिल्मों को लेकर रहती हैं एक्टिव

मंदिरा ने कहा, 'टीवी पर दिखाई जाने वाली सामग्री व शो हमेशा सुरक्षित व परंपरावादी रहेंगे। टीवी के डेली सोप, जो महीने के 25 से 28 दिन लेते हैं और फिर सालों चलते रहते हैं।'

मंदिरा के साथ दूसरे कलाकार जिम सरभा, कल्की कोचलिन, टॉम आल्टर व नील भूपलम स्मोक में दिखेंगे। इसमें कुल 10 से 12 एपिसोड होंगे।

और पढ़ें: दिशा पटानी का नया सेक्सी फोटोशूट ले लेगा आपकी जान, हम पर नहीं है यकीन तो देखें फोटोज

Source : IANS

smoke webseries Mandira Bedi Smoke
      
Advertisment