Mandira Bedi को घूरते थे क्रिकेटर्स, होस्टिंग पर सुनाई गई खरी-खोटी; एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

मंदिरा बेदी ने होस्टिंग में जितना नाम कमाया, उसके बदले उनको काफी नेगेटिविटी को झेलनी पड़ी थी. उन्होंने हाल ही में इस चीज का खुलासा किया, चलिए जानते हैं...

मंदिरा बेदी ने होस्टिंग में जितना नाम कमाया, उसके बदले उनको काफी नेगेटिविटी को झेलनी पड़ी थी. उन्होंने हाल ही में इस चीज का खुलासा किया, चलिए जानते हैं...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Manira Bedi

Manira Bedi ( Photo Credit : Social Media)

Mandira Bedi On Cricket Hosting: मंदिरा बेदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जाना-माना चहरा है. एक्ट्रेस ने दूरदर्शन के शो 'शांति' से पॉपुलैरिटी हासिल की थी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट इंडस्ट्री में होस्टिंग कर खूब नाम कमाया. एक्ट्रेस को साल 2003 में पहली महिला क्रिकेट प्रेजेंटर के रूप में चुना गया था. हालांकि, मंदिरा बेदी ने होस्टिंग में जितना नाम कमाया, उसके बदले उनको काफी नेगेटिविटी को झेलनी पड़ी थी. उन्होंने हाल ही में इस चीज का खुलासा किया, चलिए जानते हैं...

Advertisment

एक्ट्रेस की हुई खूब आलोचना

एक महिला क्रिकेट प्रेजेंटर के तौर पर मंदिरा बेदी की लोग खूब आलोचना किया करते थे. इतना ही नहीं, लोग ये भी भूल चुके थे कि एक वह एक एंकर होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं.कभी मंदिरा बेदी की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल खड़े किए गए तो कभी उन्हें क्रिकेटर्स घूरा करते थे. मंदिरा बेदी ने बताया था कि कभी वे क्रिकेटर्स की हरकतों से डर जाया करती थी. एक्ट्रेस अपने क्रिकेट होस्टिंग के एक्सपीरियंस पर पहले भी बात कर चुकी हैं. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मामले पर काफी कुछ कहा है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Curly Tales | A Fork Media Group Co. (@curly.tales)

सोनी ने मुझे इन सबसे दूर रखा- मंदिरा

मंदिरा ने हाल ही में कर्ली टेल्स को इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप  (World Cup 2003) को याद किया. उन्होंने बताया कि तब सोनी की ओर से उन्हें पहली महिला क्रिकेट प्रेजेंटर के रूप में हायर किया गया था. मंदिरा ने कहा कि, 'उस समय हमारे पास सोशल मीडिया नहीं था, जहां आप लोगों के कमेंट्स देख सकते थे. हमारे पास इंटरनेट था, लेकिन आज जैसा नहीं. सोनी ने मुझे इन सबसे दूर रखा. उन्होंने कहा, तुम्हें यह जानने की इजाजत नहीं है कि लोग क्या कह रहे हैं. उन्होंने मेरे लिए यह सब बंद कर दिया. क्रिकेट के समय से मैंने जो सीखा, वह यह है कि जीवन में ऐसे लोग होंगे जो तुम्हें पसंद करेंगे और फिर जीवन में ऐसे लोग भी होंगे जो तुम्हें पसंद नहीं करेंगे. इसलिए जो लोग तुम्हें पसंद करते हैं, उनके प्रति आभारी रहें और खुश करने की कोशिश न करें.'

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Bollywood News Mandira Bedi national Entertainment News in Hindi mandira bedi news Mandira Bedi On Cricket Hosting
      
Advertisment