अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन, शोक में डूबा सिनेमाजगत

केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) बीते कुछ समय से स्वास्थ संबंधी समस्याओं से गुजर रही थीं. मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक भरथन की पत्नी केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) के 2 बच्चे हैं

केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) बीते कुछ समय से स्वास्थ संबंधी समस्याओं से गुजर रही थीं. मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक भरथन की पत्नी केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) के 2 बच्चे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Lalitha

अभिनेत्री केपीएसी ललिता का निधन, शोक में डूबा सिनेमाजगत( Photo Credit : फोटो- @PrithviOfficial Twitter)

सिनेमाजगत के लिए साल 2022 एक के बाद एक बुरी खबर ला रहा है. साल के दूसरे महीने में ही फिल्म इंडस्ट्री के कई बेहतरीन नगीने इस दुनिया को अलविदा कह गए जिनके जाने के दुख से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि मलयालम फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) का निधन हो गया. 74 साल कीं केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) ने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने घर मंगलवार रात आखिरी सांस ली. केपीएसी ललिता के निधन से सिनेमाजगत में शोक का माहौल है.

Advertisment

सोशल मीडिया के जरिए फैंस, सेलेब्स और राजनीतिजगत के लोग केपीएसी ललिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ने केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शांति में आराम करें ललिता चाची! आपके साथ सिल्वर स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी! उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक जिन्हें मैं जानता हूं.'

केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) बीते कुछ समय से स्वास्थ संबंधी समस्याओं से गुजर रही थीं. मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक भरथन की पत्नी केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) के 2 बच्चे हैं पुत्र सिद्धार्थ भरथन और पुत्री श्रीकुट्टी. केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) ने अपने अब तक के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) को उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 

Source : News Nation Bureau

KPAC Lalitha KPAC Lalitha death KPAC Lalitha news
Advertisment