/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/30/malvika-raj-wedding-12.jpg)
Malvika Raj Wedding( Photo Credit : social media)
Malvika Raj Wedding: क्या आपको कभी खुशी कभी गम की छोटी पूजा (K3G Poo) याद है? वो चाइल्ड एक्ट्रेस जिसने करीना कपूर के बचपन का रोल निभाया था. हम बात कर रहे हैं 'कभी खुशी कभी गम' की छोटी POO की जिसकी खूबसूरती पर सब फिदा हो गए हैं. उनका असली नाम मालविका (Malvika Raaj) राज है. मालविका राज अब काफी बड़ी हो गई हैं और आज उन्होंने शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर प्रणव बग्गा से गोवा में शादी की है. सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज सामने आई हैं. गोल्डन लहंगा पहने मालविका बेहद खूबसूरत दुल्हन बनी हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी की तस्वीरें साझा की हैं. फैंस भी छोटी पू को बधाई दे रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मालविका ने प्यार भरा कैप्शन दिया. उन्होंने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, "हमारे दिल प्यार और आभार से भरे हुए हैं." शादी की पोस्ट के साथ हैशटैग #MalusLoveBug, #Married और #Forevine शामिल थे. शादी के लिए मालविका राज ने पवन और प्रणव हाउते कॉउचर द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना. वो लोग्डन लहंगा-चोली में बेद गॉर्जियस ब्राइड लग रही थीं. वहीं दूल्हे राजा प्रणव बग्गा ने भी एक्ट्रेस के साथ ट्यूनिंग करते हुए येलो हैवी एम्ब्रायडरी शेरवानी पहनी थी. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे पोज दे रहे हैं.
शादी के बाद मालविका राज को बॉलीवुड से भर-भरकर बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस भाग्यश्री ने लिखा, "बधाई हो प्यार.." अहाना कुमरा ने कहा, "मालविका राज और प्रणव बग्गा को बधाई." स्टेबिन बेन ने कमेंट किया, "आप दोनों को बधाई."
शादी के अलावा मालविका राज की इंगेजमेंट और प्रपोजल की तस्वीरें भी सामने आई थीं. इसी साल की शुरुआत में कपल ने तुर्की में सगाई की थी. शादी से पहले कपल ने मुंबई में परिवार और दोस्तों के लिए एक प्री-वेडिंग इवेंट भी आयोजित किया था. समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए मालविका राज ने अपने कैप्शन में लिखा, "मेरा खास #MalusLoveBug"
प्रणव बग्गा ने मालविका को तुर्की में प्रपोज किया था. ड्रीमी प्रपोजल का वीडियो और तस्वीरें देख फैंस भी दंग रह गए. उन्होंने व्हाइट गाउन पहना था और किसी पहाड़ी पर म्यूजिक और खूबसूरत तस्वीरों की डेकोरेशन के बीच प्रणव ने मालविका को प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने भी हां कहकर शादी की तैयारियां कर ली थीं. कभी ख़ुशी कभी ग़म के अलावा मालविका राज है एक्शन फिल्म स्क्वाड में भी नजर आई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा है.
Source : News Nation Bureau