इवाना ट्रंप और मल्लिका शेरावत (ट्विटर)
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप से मुलाकात की और इसे अच्छा और प्यारा अनुभव बताया। मल्लिका ने ट्विटर पर इवाना के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'इवाना ट्रंप के साथ बात कर अच्छा लगा। वह बेहतरीन शख्सियत हैं।'
चेक मूल की अमेरिकी महिला व्यवसायी और पूर्व फैशन मॉडल इवाना और डोनाल्ड ट्रंप ने 1977 में विवाह किया था और 1992 में उनका संबंध विच्छेद हो गया।
Lovely talking to #IvanaTrump, she's quite a personality :)! pic.twitter.com/Bxnnh8loku
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) July 25, 2017
मल्लिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' (2015) थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने भी काम किया।
वह चीनी फिल्म 'टाइम राइडर्स' (2016) में भी नजर आई थीं।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us