बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर पेरिस में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। डेली मेल की खबर के मुताबिक, 3 अज्ञात शख्स ने मल्लिका और उनके एक दोस्त पर 11 नवंबर की रात हमला किया था जब वह एक समारोह से लौटकर फ्लैट पर पहुंचे थे।
डेली मेल ने मुताबिक, शेरावत के साथ लूट का भी प्रयास किया गया। अखबार के मुताबिक अपराधियों ने स्कार्फ से अपने चेहरे को ढका था और बिना कुछ कहे उन्होंने मल्लिका और उनके दोस्त को मारने से पहले उन पर टीयर गैस का स्प्रे किया।
एक अन्य अखबार के मुताबिक, इस घटना की जांच में पाया गया है कि इन हमलावरों ने लूट पाट की मंशा से ही इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को उसी बिल्डिंग में अंजाम दिया गया जहां मल्लिका के रियल एस्टेट एक्सपर्ट ब्वॉयफ्रेंड सिलेरी का फ्लैट है।
पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी है। इससे पहले मशहूर अभिनेत्री किम कर्दाशियां के साथ भी पेरिस में लूट की घटना हुई थी।
Source : News Nation Bureau