VIDEO: जब ओमपुरी के साथ मल्लिका ने दिए थे बोल्ड सीन, गानें में तोड़ डाली थी सीमाएं

ओमपुरी से साथ बोल्ड सीन करने को लेकर मल्लिका ने कहा था कि वह काफी असहज महसूस कर रही थीं

ओमपुरी से साथ बोल्ड सीन करने को लेकर मल्लिका ने कहा था कि वह काफी असहज महसूस कर रही थीं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIDEO: जब ओमपुरी के साथ मल्लिका ने दिए थे बोल्ड सीन, गानें में तोड़ डाली थी सीमाएं

फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स'

अपने दिलकश अदाओं और बोल्ड सीन के कारण सुर्खिंयों में रहने वाली मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने फिल्मी करियर में कई बोल्ड सीन दिए हैं. अपनी डेब्यू फिल्म ख्वाहिश (2003) में ही मल्लिका ने इतने बोल्ड सीन दिए की हर किसी के जुबां पर आ गईं. फिल्म में मल्लिका ने को-स्टार हिमांशू के साथ 17 किसिंग सीन दिए थे. जिसके वीडियो भी वायरल हुए थे.

Advertisment

इसके अलावा वह साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. फिल्म में मल्लिका ने अपने से बड़े अभिनेता ओमपुरी के साथ बोल्ड सीन दिए थे. जिसे लेकर वह चर्चा में आ गई थीं.

अपनी ओमपुरी से साथ बोल्ड सीन करने को लेकर मल्लिका ने कहा था कि वह काफी असहज महसूस कर रही थीं लेकिन ओमपुरी के कहने पर उन्होंने सीन को सही तरीके से परफार्म किया. फिल्म में मल्लिका-ओमपुरी पर एक गाना भी फिल्माया गया था जो कि काफी बोल्ड था. इसके बोल थे-"चल दम लगाए इश्क का"

डर्टी पॉलिटिक्स में मल्लिका के अलावा आशुतोष राणा, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

Mallika Sherawat Om Puri Sensuous Romance video Dirty Politics
      
Advertisment