अप्रैल की इस तारीख को एकदूसरे के हो जाएंगे मलाइका-अर्जुन

मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अप्रैल की इस तारीख को एकदूसरे के हो जाएंगे मलाइका-अर्जुन

(फाइल फोटो)

अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अगले महीने 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बज की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकलें हैं कि अर्जुन और मलाइका क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे, जिसमें करीना-करिश्मा (Kareena-Karisma) से लेकर रणवीर-दीपिका तक को शादी का न्योता दिए जाने की उम्मीद है. मलाइका और अर्जुन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मिनी माथुर और सायरस साहूकार करेंगे इस क्विज शो को होस्ट

Advertisment

अर्जुन ने शादी की अफवाहों को लेकर मीडिया से कहा, "जब बताने के लिए कुछ होगा है तो आप सभी को पता चल जाएगा." अभिनेता और निर्माता अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका ने एक साक्षात्कार में शादी की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि यह सब 'मीडिया की देन' है.

यह भी पढ़ें- 'चेतक सॉन्ग' पर सपना चौधरी ने किया कातिलाना डांस, ठुमकों पर घायल हुए लोग

उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह अर्जुन को डेट कर रही थी. हालांकि तलाक के बाद वह प्यार पाने के बारे में बात करती थीं. मलाइका ने कहा था, 'हर कोई फिर से प्यार में होना चाहता है, एक रिश्ते में होना चाहता है. कोई भी अपने जीवन में अकेला नहीं रहना चाहता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे चारों ओर लोग क्या कहते हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसे खुद से पसंद किया था.'

Source : IANS

Malaika Arora Arjun Kapoor Malika Arjun marriage bollywood marriage Arjun Kapoor marriage date
Advertisment