छेड़खानी मामले में अभिनेता दिलीप को नहीं मिली जमानत, 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

चर्चित मलयाली अभिनेत्री छेड़छाड़ घटना में एक नया मोड़ आ गया है। केरल हाई कोर्ट ने सुपरस्टार दिलीप की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।

चर्चित मलयाली अभिनेत्री छेड़छाड़ घटना में एक नया मोड़ आ गया है। केरल हाई कोर्ट ने सुपरस्टार दिलीप की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छेड़खानी मामले में अभिनेता दिलीप को नहीं मिली जमानत, 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

मलयालम सुपरस्टार दिलीप (एएऩआई)

चर्चित मलयाली अभिनेत्री छेड़छाड़ घटना में एक नया मोड़ आ गया है। केरल हाई कोर्ट ने मलयालम सुपरस्टार दिलीप की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है।

Advertisment

14 जुलाई को अंगमाली न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने दिलीप को पेश किया गया था, जहां उनकी न्यायिक हिरासत को 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

11 जुलाई को दिलीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था जिसके बाद उन्हें मलयालम फिल्म कलाकारों (एएमएमए) की एसोसिएशन की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें : यूपी में चोटी कटवा का खौफ, राखी बांधने आई महिला की कटी चोटी

7 फरवरी को अभिनेत्री त्रिसूर से कोच्चि शूटिंग कर के आ रही थी उसी दौरान उनका अपहरण किया गया था और कथित तौर पर दो घंटे तक कार के भीतर उनके साथ मारपीट की गई थी।

दो घंटे के बाद उन्हें निर्देशक से अभिनेता बने लाल के घर के पास छोड़ा गया था। लाल ने ही पुलिस को सूचना दी थी। आरोप है कि अभिनेत्री के साथ रास्ते में बदसलूकी भी की गई।

इस मामले में दो मुख्य आरोपी सुनील कुमार और वीजेस को भी कोयम्बटूर से सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: बारामूला में हिजबुल मुजाहिद्दीन के रिक्रूटमेंट सेल का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • चर्चित मलयाली अभिनेत्री छेड़छाड़ घटना में एक नया मोड़ आ गया है
  • केरल हाई कोर्ट ने सुपरस्टार दिलीप की जमानत याचिका खारिज की

Source : News Nation Bureau

Court hindi news Malayalam Superstar Dileep Bail
Advertisment