मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' देशभर में 6 अप्रैल को होगी रिलीज

चर्चित मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' दुनियाभर में 6 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने यह जानकारी दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' देशभर में 6 अप्रैल को होगी रिलीज

एस दुर्गा 6 अप्रैल को रिलीज (फाइल फोटो)

चर्चित मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' दुनियाभर में 6 अप्रैल को रिलीज होगी। निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने यह जानकारी दी।

Advertisment

यह फिल्म पिछले साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में अपनी स्क्रीनिंग को लेकर विवादों में रही थी।

फिल्म की अखिल भारतीय रिलीज के बारे में पूछे जाने पर सनल ने आईएएनएस से कहा, 'बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। अब विवाद और कठिनाइयां खत्म हो गई हैं, यह लोगों के फिल्म देखने और यह जानने का समय है कि अवांछित विवादों की वजह क्या थी।'

उन्होंने कहा, 'मैं इसका विरोध करने वालों और इसका समर्थन करने वाले सभी लोगों से फिल्म देखने का आग्रह करता हूं।'

'एस दुर्गा' में राजश्री देशपांडे शीर्षक भूमिका में हैं।

और पढ़ेंः मोदी सरकार को जो पसंद नहीं, उसे वो नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा रही: एस दुर्गा निर्देशक

Source : IANS

s durga release on april 6 News in Hindi s durga Malayalam film malayalam film s durga
      
Advertisment