Advertisment

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में अभिनेता नादिर शाह से पूछताछ

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में केरल पुलिस ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक नादिर शाह से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में अभिनेता नादिर शाह से पूछताछ

अभिनेता व निर्देशक नादिर शाह

Advertisment

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में केरल पुलिस ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक नादिर शाह से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

शाह इससे पहले, शुक्रवार को जांच टीम के सामने पेश हुए थे, लेकिन कुछ समय बाद वह अस्वस्थ महसूस करने लगे और चिकित्सीय दल के परामर्श पर पुलिस ने पूछताछ बंद कर उन्हें जाने दिया था।

शाह अलुवा पुलिस के पास सुबह 10 बजे पहुंचे और पूछताछ शुरू होने से पहले उनकी चिकित्सीय जांच की गई।

अपरान्ह करीब तीन बजे शाह बाहर आए और मीडिया से कहा कि शुक्रवार को बीमार पड़ने के बाद पुलिस के निर्देश पर उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई थी, लेकिन वह चाहते थे कि पूछताछ जारी रहे, ताकि इस मामले से उनका नाम साफ हो सके।

और पढ़ें: कंगना रनौत की 'सिमरन' ने बॉक्स ऑफिस पर फरहान की 'लखनऊ सेंट्रल' को पछाड़ा, जानें दो दिन का कलेक्शन

 शाह ने कहा, 'मेरे खिलाफ मीडिया में दुष्प्रचार किया गया और बहुत सारी झूठी बातें फैलाई गईं। इसलिए मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं आगे आऊं और खुद को सही साबित करूं। मैंने उन सभी सवालों के जवाब दिए जो मुझसे पूछे गए थे और मेरे प्रति पुलिस का व्यवहार अच्छा था।'

पुलिस जांच दल अब सोमवार को केरल उच्च न्यायालय के समक्ष पूछताछ का ब्योरा पेश करेगा।

उच्च न्यायालय ने पुलिस जांच दल को पिछले सप्ताह 18 सितंबर तक शाह को गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया था लेकिन शाह को पुलिस जांच दल के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा था।

और पढ़ें: 'पहरेदार पिया की' के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर गिरी गाज, हो सकता है बैन

अभिनेत्री का अपहरण फरवरी में त्रिशूर से कोच्चि जाने के दौरान रास्ते में हुआ था।

अभिनेता-निर्देशक लाल के घर के पास फेंकने से पहले अभिनेत्री को उसी की ही गाड़ी में दो घंटे तक जबरदस्ती घुमाया गया था।

इस मामले में अभिनेता दिलीप व मामले का मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी जेल में हैं।

और पढ़ें: InPics: ब्रिटेन में सम्मानित हुए बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान, मिला 'ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड'

Source : IANS

actor Dileep Nadirshah Malyalam actress
Advertisment
Advertisment
Advertisment