मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामला: दिलीप की जमानत याचिका खारिज

अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका को अंगामलय मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मलयालम अभिनेत्री अपहरण मामला: दिलीप की जमानत याचिका खारिज

मलयालम अभिनेत्री के अपहरण और छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका को अंगामलय मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दिया।
इससे पहले भी कोर्ट दिलीप की तीन जमानत याचिकाओं को खारिज कर चुका हैं। इस मामले में अभिनेता 10 जुलाई से अलुवा के उप-जेल में बंद हैं।

Advertisment

17 फरवरी को त्रिशूर से कोच्चि जाने वाले मार्ग पर अभिनेत्री का अपहरण उन्हें निर्देशक लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया था। इस घटना के एक हफ्ते बाद मुख्य आरोपी पल्सर सुनी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लया गया।

पुलिस ने दिलीप की साजिश का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। दिलीप को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने काव्या माधवन और उसकी मां से भी पूछताछ की।
काव्या ने अग्रिम जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट में आवेदन किया है। काव्या ने यह याचिका तब दायर की है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में अभिनेता नादिर शाह से पूछताछ

Source : News Nation Bureau

dileep
      
Advertisment